शातिर ठग ने नक्सलियों से ठग लिए दस लाख रुपए , पैसा लौटाने जारी की चेतावनी |

0
13

हाथ में 24 घंटे बंदूक कब कहां गोली और बमबारी कर दे इसे जान पाना मुश्किल |  हम बात कर रहे नक्सलियों की जिनका मुकाबला शासन भी नहीं कर पा रही है | वही नक्सली दो भाईयों द्वारा ठगी का शिकार हो गए | दोनों भाईयों ने मिलकर नक्सलियों को छोटा-मोटा नहीं बल्कि दस लाख रुपयों का चूना लगा दिया |  इसे लेकर नक्सली कमांडर ने फरमान जारी कर 10 लाख रुपए लौटाने दोनों शातिर से कहा है |  नक्सलियों ने कहा है कि दोनों भाई भंडारी नागा और तिरुपति ने ग्रामीणों और उनकी पार्टी को धोखा दिया है | माओवादियों ने इन दिनों पर मारूढ़बाका पंचायत के राशन दुकान से गरीबों का चावल की हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए इन्हें संभलने का फरमान जारी किया है |   

माओवादियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नोटबंदी के दौरान बीजापुर जिले के ग्राम पंचायत मारुढ़बाका के दो सगे भाईयों ने नोटबंदी के दौरान नक्सलियों से 10 लाख रुपए और ग्रामीणों से 10 हजार रुपए नोट बदलवाने कहकर यहां रुपए से ले गए |  लेकिन दोनों भाई नोट बदल कर देने की बजाय पैसे लेकर फरार हो गए | नक्सलियों की पामेड़ एरिया कमेटी ने ने उन्हें पैसा लौटाने की चेतावनी दी है |