शहर में नियमित रूप से होना चाहिये साफ-सफाई-कलेक्टर, शिकायतों के लिये 1100 टोल फ्री नंबर में काल करें नागरिक

0
17

उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़।  कलेक्टर  यशवंत कुमार ने आज नगर निगम के सभाकक्ष में शहर में स्वच्छता के मद्देनजर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली । उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी विशेष ध्यान दें और प्रतिदिन इसके लिए भ्रमण करें । इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, पार्षद, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 


कलेक्टर  यशवंत कुमार ने कहा कि नालियों की साफ-सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए, इसमें किसी भी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । डेंगू की रोकथाम के प्रति भी जागरूकता बढ़ायें । उन्होंने प्रभारी उपायुक्त से कहा कि नियमित रूप से किये जा रहे साफ-सफाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करें । सभी कार्यपालन अभियंता अपने-अपने कार्यों को सुचारू रूप से करें । उन्होंने कार्यपालन अभियंता द्वारा बिना अनुमति के मुख्यालय छोडऩे पर गहरी नाराजगी जाहिर की एवं कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि सभी मिल जुलकर आपसी सहयोग के साथ वार्ड में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें । 


कलेक्टर  यशवंत कुमार ने कहा कि 1100 टोल फ्री नंबर में कॉल कर जनसामान्य अपनी बुनियादी सुविधाओं से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए फोन कर सकते है । इस टोल फ्री नंबर के जरिये नगर निगम अच्छी सेवाएं नागरिकों को दे सकेंगे, जिसके माध्यम से कचरे की सफाई, पानी सप्लाई जैसे महत्वपूर्ण कार्य समय पर हो पायेंगे । कलेक्टर ने कहा कि हर वार्ड में एक बार में एक ही कर्मचारी अवकाश पर रहेंगे । सभी के समुचित एचआर प्रबंधन के लिये एक जिम्मेदार व्यक्ति की ड्यूटी लगाने के निर्देश कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को दिये । उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को सुचारू रूप से चलाने की जरूरत है । सभी शिकायतों का निराकरण यथाशीघ्र करने के निर्देश अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिये । 


 पार्षद शाखा यादव ने अपनी वार्ड से संबंधित जानकारी दी । उन्होंने बताया कि वाहन के खराब हो जाने पर दिक्कतें आ रही है । वहीं पार्षद कमल पटेल ने बताया कि एक ही वार्ड में एक कर्मचारी होने से परेशानी आ रही है । कलेक्टर यशवंत कुमार ने सभी की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और निराकरण के लिये आश्वस्त किया । इस अवसर पर नगर निगम के सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे ।