शहर के बीचों बीच सेंधमारी, ज्वेलरी दुकान को बनाया निशाना, पूलिस मौके पर पहुँची, ऐसे हुई …

0
19

प्रेम प्रकाश शर्मा 

जशपुर | शहर के बीचों बीच स्थित ज्वेलरी की दूकान में सेंधमारी की खबर आ रही है । घटना जशपुर नगर स्थित बालाजी मंदिर के बगल तिरुपति ज्वेलर्स की बतायो जा रही है । दुकान संचालक के मुताबिल आज मंगलवार बंदी के चलते दिन भर उनकी दुकान बंद थी । शाम को जब उन्होंने दुकान खोला तो अंदर के हालात देखकर उनके होश उड़ गए । उन्होंने बताया कि उनके दुकान की सेंधमारी की गई है और इसकी सूचना उन्होबे कोतवाली पूलिस को दे दी है ।

 जानकारी के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को घेरने के लिए पूलिस जुट गई है । आरोपियों तक पहुंचने के लिए  डॉग बुलवाया गया है।अभी तक यह पता नही चल पाया है कि चोर कितना कुछ वे जाने में कामयाब हो पाए है ।