शहर के बार संचालक लूट रहे लोगों को नहीं होती है कभी जांच, देर रात तक खुले रहते है बार । लोगों की सेहत के साथ भी कर रहे खिलवाड़ ।

0
16

उपेंद्र डनसेना [Editing By : शशिकांत साहू ]

रायगढ़ । शहर में संचालित होने वाले बार में लोगों को जमकर लूटा जा रहा है। यहां नियमानुसार किसी भी शराब की बोतल में करीब बीस से तीस प्रतिशत अधिक रुपए लिया जाना है, लेकिन इन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। शराब की हर बोतल के एक पेक का रेट करीब अस्सी प्रतिशत अधिक लिया जाता है। यह हाल शहर के सभी बार में है और इसकी शिकायत इस कारण लोग नहीं करते हैं कि उन्हें देर रात तक यहां शराब मिल जाता है। जानकारी बताते हैं कि प्रदेश के दूसरे बार में शराब का मूल्य काफी कम है, लेकिन रायगढ़ के बार में डबल दाम पर इसकी बिक्री की जा रही है। इस तरह हर पेक में यहां बार संचालक दो गुना मूल्य कमा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग के द्वारा इन बार में आकस्मिक दबिश नहीं दिए जाने के कारण यहां के बार संचालको का हौसला बढ़ा हुआ है। इससे शराब शौकिन हर दिन बार में खुलेआम लूट का शिकार हो रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि सबसे अधिक लूट और आबकारी विभाग की छूट हेमूकलाणी चौक के करीब एक बार व स्टेशन रोड स्थित बार को दी गई है। यहां के कर्मचारी खुलेआम शराब दुकान में घुस कर अपने मनपसंद का शराब परमिट के नियमों को तोड़कर ले जाते हैं और इसकी जानकारी आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी है, लेकिन इसके बाद भी उन्हें विभाग के अधिकारियों का सरंक्षण मिला हुआ है।


देर रात तक खुले रहती है बार

विभागीय जानकारों ने बताया कि बार के खुलने का समय सुबह दस से रात 11 बजे तक है, पर यहां के बार संचालक अपनी दुकान को रात करीब 12 बजे तक खुला रखते हैं। मुख्य गेट को बंद कर दिया जाता है, पर पीछे से शराब की बिक्री हर रात होती है। इसके अलावा बार के भीतर भी कई लोग शराब पीते देखे जा सकते हैं। एक विशेष ब्रांड की सप्लाई केवल बार तक भीषण गर्मी के इस दौर में शाम ढले लोग ठंडी-ठंडी बीयर से गला तर करना चाहते हैं, वैसे में उनका रूख शराब दुकानों की ओर होता है। मगर इन दुकानों में पिछले साल भर से बीयर के किंग फिशर ब्रांड की खेप दुकानों तक आने के बाद सीधे बार संचालकों को सप्लाई हो रही है, जिसके कारण दुकानों में इस ब्रांड की बीयर नही मिल रही है, जबकि यही ब्रांड शहर के बारो में औने-पौने दाम पर ग्राहकों को आसानी से मिल जाती है।