शराब के नशे में स्कूल आना शिक्षक को पड़ा महंगा , डीईओ ने जाँच के बाद किया निलंबित |

0
7

शराब के कारण उजड़ रहे परिवारों को बचाने और युवाओं में शराब की लत छुड़ाने के लिए आंदोलन कर रही महिलाओं के संघर्ष का असर पड़ता नहीं दिख रहा । जिन शिक्षकों पर युवा पीढ़ी को सही मार्ग दिखाने का जिम्मा हो वो ही उनके भविष्य को दांव पर लगाने से नहीं चूक रहे । ऐसे में शिक्षकों के प्रति लोगों के मन में जो सम्मान की भावना होती है, उसे ठेस पहुंची । मामला धमतरी जिले के विकासखंड कुरूद के  प्राथमिक शाला भेंडरवानी विद्यालय का मामला है । शासकीय प्राथमिक शाला भेण्डरवानी में पदस्थ सहायक शिक्षक पंचायत नहुष कुमार कुर्रे को जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है | यह कार्रवाई विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कुरूद से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की गई है | 


55 दिनों से स्कूल से थे नदारद 

जानकारी के मुताबिक बिना किसी पूर्व के सूचना के 55 कार्यदिवस शाला से  नदारद थे |  बताया जा रहा है कि शिक्षक नहुष कुमार आए दिन स्कूल में शराब पीकर आते थे | छात्रों ने बताया कि कि पढ़ाते समय शारब की बदबू आती थी | शिक्षक नहुष की इन सभी हरकतों गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 की कंडिका पएके प्रतिकूल मानते हुए शिक्षक  कुर्रे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है | निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय धमतरी को नियत किया गया है । गौरतलब है कि इसी तरह का  यह पहला मामला नहीं है इस तरह की घटना छत्तीसगढ़ में पहले भी सामने आ चुका है । तख्त बदला, ताज बदला, लेकिन नहीं बदला राज्य में ऐसे शराबी शिक्षकों का हाल |