शराबी पति से सवाल पूछना पत्नी को महंगा पड़ गया ।

0
15

कोरबा के बालको इलाके में एक शराबी पति को सवाल पूछना पत्नी को महंगा पड़ गया | शराबी पति ने पहले तो अपनी पत्नी को जमकर पीटा, फिर उसके प्रायवेट पार्ट पर प्रहार किया इतना ही नहीं महिला के प्रायवेट पार्ट में मिर्ची का पावडर भी डाल दिया । पीडि़त महिला ने इस बात की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।


 मामला जिले के बालको थाना क्षेत्र का है । पीड़िता ने बताया  कि उसका पति आदतन शराबी है और वह आए दिन शराब पीकर घर आता और विवाद करता है | देर रात भी वह शराब के नशे में झूमता हुआ घर पहुंचा था । जिस पर पीड़िता ने उनसे  सवाल पूछा कि ऑटो को तुमने बेच दिया है तो उसका पैसा कहां है ।    इस सवाल पर उसका पति हीरालाल गुस्से से लाल-पीला हो गया । इसके बाद उसने उसके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी ।  इसके बाद उसने अपने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी । हीरालाल ने  न सिर्फ उसकी पिटाई की बल्कि उसके गुप्त अंगों पर भी प्रहार किया । इस सवाल से तिलमिलाए पति ने तो हैवानियत की हद ही पार कर दी । महिला ने बताया कि उसके पति ने उसके गुप्त अंग में लात मारी और मिर्ची पावडर को गुप्त अंग में डाल दिया । इसके साथ ही उसके पूरे शरीर में मिर्ची पावडर को डाल दिया ।  साथ ही पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी है । महिला की शिकायत पर थाना बालको ने आरोपी पति पर धारा 323, 324, 506, 498ए के तहत मामला दर्ज किया है ।