शराबी पति ने मामूली विवाद में चाक़ू से हमला कर पत्नी को उतारा मौत के घात |

0
12

बिलासपुर के सकरी इलाके में शराबी पति ने अपने ही पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर | जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई | वही बीच बचाव करने आए सास और ससुर दोनों पर भी आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया | चीखने की आवाज सुनकर जब पडोसी पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया | जहां सास और ससुर दोनों की हालत गंभीर है | वही घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया है | पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का मुआयना कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | फ़िलहाल पलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर खोजबीन में जुट गई है | 

   बताया जाता है कि  आरोपी पति आदतन शराबी है | वे रोज शराब पीकर घर आता था और किसी न किसी बात को लेकर पत्नी के साथ विवाद व मारपीट करता था |  आज भी आरोप ने पत्नी के साथ विवाद किया और अपना आपा खो दिया | उन्होंने अपनी पत्नी पर चाकू  से एक के बाद एक कई वार कर दिए | जिससे पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया | आरोपी ने बीच-बचाव करने आए सास ससुर पर भी हमला कर दिया | जिसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है , अभी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है |