शराबी पति ने तीन साल की मासूम बेटी के सामने अपनी पत्नी की सर पर ताबड़तोड़ वार उतार दिया मौत के घाट |

0
9

बिलासपुर में पति ने अवैध संबध के शक में तीन साल की मासूम बेटी के सामने ही अपनी पत्नी की सिर पर सिलबट्टा से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया | घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया  | मां को लहुलुहान हालत में देख तीन वर्षीय मासूम की चीख निकल गई और वह रोते हुए घर से बाहर निकली और पड़ोस में रहने वाली एक महिला के पास पहुंची । मासूम ने टूटे-फूटे शब्दों में बताया कि उसकी मां की हत्या पिता ने कर दी है । जब पड़ोस के लोग पहुंचे तो बबली का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था । जिसके बाद पड़ोसियों ने घटना की जानकारी फौरन पुलिस को दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | पुलिस खोजबीन कर आरोपी पति को बिलासपुर के लिंगयाढिह इलाके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है | 

23 वर्षीय चित्रलेखा उर्फ बबली का विवाह राकेश प्रधान  से 6 वर्ष पूर्व हुआ था । दोनों का 5 साल का बेटा और 3 साल की बेटी भी है । दंपत्ती रतनपुर करैयापारा के हैं शादी के बाद राकेश सब्जी बेचता था और घर परिवार चल रहा था । हालाकि शादी के 1 साल बाद दोनो पती-पत्नी में विवाद होने लगा । आरोप है कि पति लगातार बबली के साथ मारपीट करता था और शराब का आदि था । वही कुछ दिनों से वह अपनी पत्नी की हरकतों पर नजर रख रहा था और बीती रात अपनी पत्नी चित्रलेखा प्रधान को फ़ोन में बात करते हुए पकड़ लिया | इसके बाद आरोपी राकेश शराब के नशे में घर आया और विवाद करने लगा । जिसके बाद राकेश  ने आपा खो दिया और घर मे रखे सिलबट्टा को उठाकर सर में ताबड़ तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया | घटना के समय उसकी 3 वर्षीय बेटीभी भी मौजूद थी । बेटा अपनी नानी के यहां गया था । फ़िलहाल पुलिस आरोपी पति राजेश प्रधान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।