रायपुर के फुंडहर इलाके में शराबी पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी | फिर इसके बाद खुद फांसी के फंदे में झूल गया | राहगीरों ने जब फांसी के फंदे में झूलती हुई लाश देखी तो उन्होंने इसकी सूचना फ़ौरन पुलिस को दी | सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । बहरहाल पुलिस मामले को विवेचना में लिया है |
जानकरी के अनुसार उमा कांता और उसकी पत्नी चंपा बाई उड़ीसा के भवानी पटना के रहने वाले है । वो दोनों फुंडहर में किराए के मकान में रह रहे थे | यहां पर रहकर उमाकांत गाड़ी चलाया करता था । बताया जा रहा हैं उमाकांत काफी शराब का आदि था और रोज शराब के नशे में अपनी पत्नी से मारपीट भी किया करता था । बीती रात भी काफी शराब पीया था और नशे में पत्नी से लड़ाई करते हुए पत्नी की हत्या की उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।