भूपेश सरकार ने जन घोषणा पत्र किए वादे के अनुसार भूपेश सरकार ने शराब बंदी की ओर एक कदम बढ़ा दिया है । आबकारी विभाग ने प्रस्ताव की फाइल भेजी, अध्ययन के लिए बिहार और गुजरात जाएगी टीम | राज्य सरकार ने शराबबंदी को लागू करने एक कमेटी भी बनाई है । कमेटी के रिपोर्ट आने के बाद ही सरकार भविष्य में छत्तीसगढ़ राज्य को शराब मुक्त राज्य बनाने की दिशा में ठोस निर्णय लेगी । इससे पहले राज्य सरकार ने 50 शराब दुकाने बंद कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला लिया था | आबकारी विभाग के मुताबिक राज्य में अभी 701 शराब दुकाने संचालित है , इनमे से 377 देशी शराब बेचती है और 324 दुकानों से विदेशी धरब बेचीं जाती है |