शराबंदी की ओर भूपेश सरकार का एक कदम और एक अप्रैल से पचास शराब दुकाने बंद |

0
11

जन घोषणा पत्र  किए वादे के को भूपेश सरकार एक के बाद एक पूरा कर रही है | जनघोषणा पत्र में  कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को शराबबंदी का वादा किया था, अब सरकार में आने के बाद वादा पूरा करने के लिए अपने कदम बढ़ा दिए है |  सरकार ने फैसला लिया है कि 1 अप्रैल से प्रदेश के 50 शराब दुकान बंद कर दिए जाएंगे । सरकार ने बंद होने वाले दुकानों की लिस्ट भी जारी कर दी है । जारी सूची के अनुसार 36 देशी और 14 विदेशी मदिरा की दुकान बंद किए जाएंगे ।

बता दें छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में सरकार की ओर से बड़ा ऐलान किया गया था। जिसमे आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सदन में कहा था कि एक अप्रैल से प्रदेश में 50 शराब की दुकानें बंद कर दी जाएंगी ।  राज्य सरकार ने शराबबंदी को लागू करने एक कमेटी भी बनाई है । कमेटी के रिपोर्ट आने के बाद ही सरकार भविष्य में छत्तीसगढ़ राज्य को शराब मुक्त राज्य बनाने की दिशा में ठोस निर्णय लेगी । अध्ययन दल की रिपोर्ट मिलने पर पूर्ण शराबबंदी की ओर सरकार कदम बढ़ाएगी ।

        आबकारी विभाग के मुताबिक राज्य में अभी 701 शराब दुकाने संचालित है , इनमे से 377 देशी शराब बेचती है और 324 दुकानों से विदेशी धरब बेचीं जाती है | पिछले वर्ष सरकार ने शराब से 37 हजार करोड़ रुपए राजस्व का लक्ष्य तय किया था |  जानकारी के मुताबिक वर्ष 2019-20 में देशी शराब दुकानों का संचालन शासन ठेकेदारी पद्धति से करवा सकती है तो वही विदेशी मदिरा के दुकानों का संचालन स्वयं कर सकती है ।