सूरजपुर जिले के चंदौरा थाना क्षेत्र में एक शख्स ने हवालात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | युवक का नाम तीस वर्षीय कृष्णा बताया जा रहा है | मौक़े पर पहुँचे कप्तान गिरजा शंकर जायसवाल ने पूरे प्रकरण में प्रथम दृष्ट्या गंभीर लापरवाही पाई | गिरजा शंकर जायसवाल ने चंदौरा थाना प्रभारी समेत 9 को निलंबित कर दिया है ।बताया जाता है कि चंदौरा थाना में कृष्णा नामक युवक के विरुद्ध उसकी पत्नी ने मारपीट की शिकायत की थी, युवक को सुबह करीब सात बजे थाना लाया गया था, और फिर हवालात में डाल दिया गया । जिसके बाद शख्स ने हवालात में फांसी लगा ली |
