उपेंद्र डनसेना
रायगढ़। नगर मे इन दिनों नवरात्रि धूम मची हुई है । वहीं जगह -जगह में दुर्गा विराजमान है । नगर के समस्त दुर्गा पंडालों में मां दुर्गा कलश यात्रा के साथ विराज गई है । वहीं मंदिरों में भक्तजन दर्शन के लिए पहुंचने लगे हैं ।
शहर में बनाए गए विभिन्न पंडालों में सुबह व शाम शारदीय नवरात्र प्रारंभ होने के साथ मां दुर्गा की आराधना में डूब गए है । नवरात्रि के प्रथम दिवस कलश स्थापना की गई। कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा की आराधना प्रारंभ हो गई है । नवरात्र में मां दुर्गा की आराधना को लेकर बुढी मांई मंदिर, बंजारी मंदिर, अनाथलय स्थित दुर्गा मंदिर, सेठी नगर स्थित दुर्गा मंदिर के साथ-साथ चंद्रपुर स्थित मां चंद्रहासिनी मंदिर सहित अन्य दुर्गा मंदिरों में नवरात्रि प्रारंभ होते ही हजारों की संख्या में भक्तों का तांता लगना शुरू हो जाता है ।
वहीं सप्तमी के दिन से रायगढ़ शहर के अलग-अलग मोहल्लों में आकर्षक पंडालों में मां दुर्गा विराजमान हो गई है । इसके अलावा विद्युत झालरों की रोशनी से पूरा शहर जगमगा उठा है । शहर की सजावट देखते ही बन रही है ।
लोचन नगर दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र पर मां दुर्गा का विशेष पूजा अर्चना की जा रही है । नवरात्र के अंतिम दिन सोमवार को भंडारे का आयोजन किया गया है । शहर के चक्रधर नगर स्थित लोचन नगर के दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है तथा सुबह-शाम आरती के साथ विशेष पूजा अर्चना किया जाता है ।
सुशील बंसल ने बताया कि प्रत्येक नवरात्र पर मां दुर्गा की नियमानुसार पूजा किया जाता है तथा सुबह-शाम की आरती में मोहल्ले के महिलाएं भजन कीर्तन के साथ मां की आराधना करते है तथा अपने मनोकामना पूर्ण करने के लिए नवरात्रि पर व्रत रखती हैं और अंतिम दिन भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर तोड़ती हैं ।





