रायपुर / चिप्स के सिविल लाइन्स स्थित स्टेट डेटा सेंटर में व्यापमं के दो सर्वर सहित डिजिटल सचिवालय के सर्वर में एक मई को आई तकनीकी खराबी को दूर कर लिया गया है | चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के दो सर्वर में आई तकनीकी खराबी को दूर कर लिया गया है | फिलहाल सभी सर्वर यथावत स्थिति में आ चुके हैं, और इनसे सुचारू रूप से कार्य प्रारंभ किया जा चुका है | अब तकनीकी खराबी दूर करने के बाद अभी तक व्यापमं के सर्वर से 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने प्रवेश-पत्र डाउनलोड तथा आवेदन किया है. अभी सर्वर में आई तकनीकी खराबी के कारणों का परीक्षण किया जा रहा है |
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस परियोजना अंतर्गत रायपुर में स्टेट डेटा सेंटर स्थापित किया गया है। इस डेटा सेंटर मे राज्य के विभागों के डेटा का संग्रहण किया जाता है। जहां एक ही स्थान पर अनेक विभागों, संस्थाओं तथा सेवाओं का डेटा उपलब्ध रहता है। इस डेटा को आवश्यकतानुरूप श्रेणीबद्ध या सूचीकरण किया जा चुका है। वर्तमान में डेटा सेंर्टर में 48 रैक्स उपलब्ध है, जिसमें 40 विभागों के सर्वर स्थापित किये गये हैं एवं 274 वेबसाईट होस्ट किये जा रहे हैं। यह डेटा सेंटर टू टियर श्रेणी का है। इस सेंटर का सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की ख्याति प्राप्त भारत सरकार की संस्थान स्टैंडराईजेशन टेस्टिंग एण्ड क्वालिटी सर्टिफिकेशन (STQC) द्वारा प्रत्येक छः माह में तथा थर्ड पार्टी ऑडिटर द्वारा प्रत्येक तीन माह में ऑडिट किया जाता है। यह डेटा सेंटर सेवा के र्लिए आइ. एस. ओ. 20000 एवं सुरक्षा के लिए आई. एस. ओ. 27001ः2013 द्वारा प्रमाणित किया गया है। यह डेटा सेंटर समस्त विभागों को निर्बाध, सुरक्षित एवं विश्वसनीय आई.टी. सेवाएं प्रदान कर रहा है। हालांकि इतने सारे दावों के बीच चिप्स की पोल तब खुल गई थी जब तकनीकी खराबी के चलते दो मई को होने वाली छत्तीसगढ़ पीईटी और पीपीएचटी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं | हालांकि अभी व्यापमं ने नई परीक्षा सारणी की घोषणा नहीं की है |