वीडियो : शहादत को नमन करते हुए छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस ऑफिसर शशि मोहन सिंह ने लिखी कविता , देखिये उनका अंदाजे बयां |

0
7

     जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद जवानो को हर कोई अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दे रहा है |  जवानों की शहादत को नमन करते हुए छत्तीसगढ़ कैडर के  आईपीएस ऑफिसर शशि मोहन सिंह ने कविता लिखी है । जिसमें उनका दर्द शहीदों और उनके परिजनों के प्रति छलका है । ” पाक का किस्सा खत्म करो ” नामक शीर्षक से लिखी इस कविता को उन्होंने अपनी आवाज देकर देश के हर नागरिक तक पहुंचाने की कोशिश की है । देशभर में इस वक्त आक्रोश है । आम से लेकर खास तक सभी शहादत का ऋण अदा करने की मांग कर रहे हैदेश की सीमा पर जब जवान तैनात होते हैं |  तब हम अपने घरों में अपनों के साथ अपनी निजी खुशियं मना पाते हैं । जब शहादत होती है तो सिर्फ वो जवान शहीद नहीं होता, उसका पूरा परिवार शहीद होता है । माँ का आंचल शहीद होता है, पिता की लाठी शहीद होती है , पत्नी की चूडिय़ां शहीद होती है , बहन की राखी शहीद होती है. …..  और जब शहादत होती है, तब हर भारतीय के दिल से आवाज निकलती है… अब बस… और तब आक्रोश से निकलती है यह कविता…सुनिए पुलिस अकादमी के पुलिस कप्तान शशिमोहन सिंह की आवाज में ।

https://youtu.be/vumMQKCFglo