वीडियो : रायगढ़ के पहाड मंदिर गजमार पहाड़ी में लगी भीषण आग |

0
19


उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू ]

रायगढ़ के पहाड़ मंदिर के पहाड़ों में अचानक आग लग गई,  आग की लपटें इतनी तेज थी कि  आग देखते ही देखते बढ़ते चली गई, हवा के झोखे के साथ पहाड़ में लगी यह आग पहाड़ के किनारे बसे घरों तक पहुंच गई थी । लेकिन  मोहल्ले के युवाओं ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए खुद ही आग बुझाना शुरू कर दिए औऱ 112 में इस मामले की सूचना दे दिए, 112 के मौके पर पहुंचने के बाद उनके द्वारा फायर ब्रिगेड को वहां बुलाया गया, परंतु फायर ब्रिगेड का कोई उपयोग न हो सका |  आग बुझाने मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मी का कहना था कि आग लगने की सूचना उनको 112 से मिली तो वो वहां पहुंचे हैं, मगर आग पहाड़ के ऊपरी सतह में लगने की वजह से फायर ब्रिगेड का कोई उपयोग नही हो सका, जिससे उनकी टीम मोहल्ले के युवाओं साथ मिलकर आग बुझाने में लगी हुई है, पहाड़ में लगे आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है, मोहल्ले के युवा ने यह भी बताया कि पहाड़ मंदिर में ऊपर भगवान का दर्शन करने गए श्रद्धालु आग की वजह से ऊपर फस गए थे, किसी तरह आग कम होने के बाद वे नीचे उतर सके ।

https://youtu.be/3SGPvzucLYQ