
त्योहार का सीजन चल रहा है | ऐसे में स्कूल-कॉलेजों में पौराणिक कथाओं पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं | ज्यादातर रामलीला में मां सीता को शांत और सौम्य दिखाया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर चेहरों पर मुस्कान लाने वाला एक विडियो वायरल हो रहा है । इसमें कुछ बच्चे हैं, जो राम, लक्ष्मण और सीता के रोल में नजर आ रहे हैं । लेकिन सबकी नजर सीता पर ठहरी है । क्योंकि विडियो को शेयर करते हुए पूछा गया है कि आखिर मां सीता इतनी खुश क्यों हैं ?
ये वीडियो किस कार्यक्रम का है, फिलहाल इसका पता तो नहीं चल पाया है | ये वीडियो शायद किसी प्ले या कविता पाठ का हिस्सा है | इसमें दिख रही नन्ही सीता मां अपनी क्यूटनेस से सबका मन मोह रही हैं |