विनोद चावला
धमतरी | नगरीय निकाय चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां जोर पकड़ने लगी है । वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और काटने की तारीख बढ़ने की जानकारी नहीं देने को लेकर धमतरी बीजेपी पार्टी के पदाधिकारी एसडीएम को शिकायत करने पहुंचे | जहा उन्होंने आपत्ति जताई है कि वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने काटने के लिए चुनाव आयोग ने 2 सितम्बर से 16 सितम्बर तक का समय निर्धारित किया था | जिसका परिपालन बीजेपी द्वारा किया गया , उनके दल के पास अंतिम दिन 16 तारीख को एक भी फार्म नहीं बचा था पर अंतिम दिन के बावजूद कांग्रेस पार्टी के सदस्यों के पास 50 से 100 फार्म मौजूद थे | जो अंतिम दिवस के बावजूद भी नाम जोड़ने काटने के लिए वार्डो में घूम घूम कर फार्म भर रहे है |
वहीं अंतिम दिवस के पहले ही बीजेपी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लीख कर तारीख बढ़ाने की मांग की | जिस पर कोई जवाब उनके दल को प्राप्त नहीं हुआ है | बीजेपी पार्टी का आरोप है कि अंतिम दिवस के बाद भी नाम जोड़ने काटने का कार्य बदस्तूर जारी है | वहीं आज उन्हें प्रदेश कार्यालय से तारीख बढ़ने की जानकारी मिली है | पर जिला प्रशासन द्वारा कोई जानकारी उन्हें नहीं दी गई ,जिससे सत्ताधारी कॉन्ग्रेस पार्टी के दबाव में प्रशासन द्वारा काम करने की की बात कहते हुवे कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है
वहीं इस मसले में एसडीएम धमतरी का कहना है कि 16 तारीख अंतिम दिवस था | 19 तारीख की शाम चुनाव आयोग द्वारा दावा आपत्ति की तारीख 21 सितम्बर तक बढ़ा दी गई है | वही बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस पार्टी का कहना है कि “खिस्यानी बिल्ली खंबा नोचे” जब समाचार पत्रो सहित सोशल मीडिया के माध्यम से तारीख बढ़ने की जानकारी सभी को मिल चुकी तो बीजेपी कांग्रेस पर किस आधार से आरोप लगा रही है | बप इस तरह के करी करती आई है इसलिए उन्हें वहीं प्रतीत हो रहा जो वे करते रहे है |