नईम खान
मुंगेली | 29 सितंबर से नवरात्री शुरू होने जा रहे हैं । नवरात्रि के पहले दिन से ही डांडिया और गरबा नाइट्स शुरू हो जाती हैं । नवरात्रि एक ऐसा त्यौहार है जो सभी के अंदर एनर्जी भर देता है । आप गाने सुनते ही अपने कदमों को रोक नहीं पाते हैं । नगर में नवरात्रि पर रास गरबा नाइट्स का लोगो का खासा इंतेज़ार रहता है जहां लगातार तीन सफलतम वर्षो के साथ देव सोशल वेलफेयर सोसायटी मुंगेली व हॉटल सिंग इंटरनेशनल और अल्फा पब्लिक एंड राइज़िंग स्टार किड्स स्कूल मुंगेली द्वारा नि:शुल्क गरबा प्रशिक्षण भी मूँगेली नगर वासियों को दिया जा रहा है | जहां गरबा प्रशिक्षक जो प्रतिभागियों को नए स्टेप्स व आकर्षक गरबा सीखा रहे हैं |
बता दे कि मुंगेली प्राप्त कर रहे है इस प्रशिक्षण शिविर में हर वर्ग की महिलाएं एवं पुरुष अपने साथी के साथ गरबा की धुन पर थिरकते हुए नज़र आ रहे है । पारिवारिक माहौल में हो रहे इस प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागी पूरी मेहनत और लगन के साथ गरबा सिख रहे है । रास गरबा नाइट्स 2019 में नेशनल लेवल के सिंगरों के द्वारा 4 दिनों तक गरबा में लाइव कार्यक्रम किया जाएगा जिसमे माता की सेवा जस गीत , गरबा गीतों के साथ साथ बॉलीवुड आधारित धार्मिक गीतों पर भी सभी प्रतिभागियों को गरबा करने का मौका मिलेगा इस लिए प्रतिभागी उत्साहित है । आयोजन समिति के अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने बताया कि यह प्रशिक्षण पूरी तरह से नि:शुल्क है इसलिए उक्त आयोजन में सभी वर्ग के प्रतिभागी पूरे उत्साह के साथ भाग ले रहे है । रास गरबा नाइट्स 2019 में 4 दिनों तक अलग अलग थीम रखने का निर्णय समिति के द्वारा रखा गया है जिससे कार्यक्रम स्थल में पूरे भारत देश की वेशभूषा का नज़ारा प्रतिभागियों और दर्शकों को देखने मिलेगा। रास गरबा नाइट्स 2019 का आयोजन भी पूरी तरह से निशुल्क है और सभी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरुस्करार समिति के द्वारा प्रदान किया जाता है ।
