धमतरी | धमतरी जिले की मिठाई दुकान का सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट पड़ा । जिससे प्रतिष्ठान का सारा सामान तहस-नहस हो कर सड़क पर जा गिरा | बस स्टैंड से महज 100 मीटर दूर पर हुई धमाके की वजह से काफी देर तक सड़क पर धुआं फैला रहा । मेन रोड पर संचालित बीकानेर स्वीट्स नाम की दुकान में यह हादसा हुआ । गनीमत है कि सिलेंडर फटने से पहले ही लोग वहां से भाग निकले थे, जिसके चलते किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है | घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए थे |
बताया जा रहा है कि राजस्थान से आकर कुछ हलवाई यहां पिछले 2 सालों से दुकान का संचालन कर रहे थे । रोज की तरह दुकानदार अपने काम में जुटे हुए थे | ग्राहकों की भीड़ भी मिठाइयां खरीदने खड़ी हुई थी दुकान से बाहर की तरफ एक कर्मचारी ठेले पर चाय बना रहा था । इस दौरान गैस सिलेंडर की पाइप में आग लग गई । आग को मामूली समझ लोगों ने इसे बुझाने का प्रयास किया । पाइप के गलने के बाद इसमें से गैस रिसने की वजह से आग और भभक उठी । दुकानदार ने आसपास लोगों की मदद से जलते सिलेंडर पर गिला कपड़ा डालकर आग बुझाने का प्रयास किया । इस बीच वहां मौजूद ग्राहक सहित अन्य लोग भी भाग कर दूर चले गए, आसपास के दुकानदार भी खतरे को भांपते हुए अपनी दुकानों से भाग निकले.
इधर, देखते ही देखते जलता हुआ सिलेंडर जोरदार आवाज के साथ विस्फोट हो गया | सिलेंडर के चिथड़े उड़ गए और दुकानों में मौजूद सामान सड़क पर जा बिखरे. इस हादसे में प्रतिष्ठान के ठीक बाजू में मौजूद पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम और आस पास खड़ी कुछ वाहनों को नुकसान हुआ है |
