
लोकेश साहू
बलौदाबाजार | नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया आज नव निर्मित नगर पंचायत कार्यालय भवन कसडोल का लोकार्पण करने पहुचे, जिनके स्वागत में पूरे नगर को सजाया गया । मंत्री जी के स्वागत छत्तीसगढ़ी लोग नृत्य सुआ और करमा नाच की प्रस्तुति भी दिया गया । कसडोल नगर पंचायत भवन के लोकार्पण के साथ ही अनेक सीसी सड़क निर्माण का भूमिपूजन भी मंत्री जी के हाथों से संम्पन्न कराया गया । कसडोल नगर के विकास के लिए मंत्री जी के द्वारा अनेक सौगातो की घोषणा भी किया गया ।
बतौर मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया पहली बार किसी कार्यक्रम में शामिल हुए जिसके चलते कसडोल नगर वाशियो ने उनका अनेक प्रकार के लोक नृत्य एवं गाजे बाजे के साथ स्वागत किया । कार्यक्रम में मंत्री जी के साथ कसडोल विधायक शंकुतला साहू भी उपस्थित थी । मंत्री जी के लोकार्पण कार्यक्रम में हजारों की संख्या में ग्रामीण एवं जन प्रतिनिधि भी शामिल हुए । नगर पंचायत भवन लोकार्पण के साथ कसडोल में अनेक सीसी सड़क निर्माण का भूमिपूजन भी मंत्री के द्वारा सम्पन्न कराया गया ।
डॉ शिवकुमार डहरिया जी कसडोल नगर के विकास के लिए अनेक घोषणायें किये जिसमे प्रत्येक पंचायत को 50-50 लाख की सौगात की बात कही, खेल भवन कसडोल के लिए 20 लाख रुपये, कसडोल नगर को 1.5 करोड़ रुपये विकास कार्य का सौगात एवम स्वच्छता का संदेश के साथ अनेक कार्यो के लिए शुभकामनाएं दी ।