सूरज सिंह |
बेमेतरा | शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में एग्रीकल्चर के टीचर नहीं होने से नाराज छात्रों ने जमकर हंगामा किया | छात्र और ABVP के कार्यकर्ताओ ने जिला शिक्षा कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की । दरअसल पूरा मामला देवेन्द्र जिला मुख्यालय का है जहां पर शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा के छात्रों और ABVP के कार्यकर्ताओं के द्वारा विद्यालय में शिक्षक की कमी को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कीया ।
प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं और ABVP के कार्यकर्ताओं का आरोप है बेमेतरा कृषि आधारित जिला है और यहां के लोग पुणे तक कृषि पर आधारित रहते हैं | इसके बावजूद भी कृषि के विषय के विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी बेमेतरा जिले में हैं जिसको लेकर आज प्रदर्शन किया गया है ।