वीडियो : गौर से देखिए मोबाईल “चोर” को , पलक झपकते ही 70 हजार का मोबाईल ले भागा | तलाश में जुटी पुलिस  ,जारी हुआ सीसीटीवी फुटेज | 

0
31

रायपुर | रायपुर में तेलीबांधा स्थित सैमसंग शो रूम में एक लड़के ने देखते ही देखते एक कीमती मोबाईल पर “हाथ साफ” कर दिया | इस मोबाईल की कीमत 70 हजार रुपए बताई जा रही है | दिलचस्प बात यह है कि जब यह शख्स अपना “हुनर” दिखा रहा था तब वो “तीसरी आँख” की जद में था | मोबाइल पार करने के पहले इस शख्स ने “कैमरे” की ओर भी “निगाहें” डाली | संभवता उसे “तीसरी आँख” पर यकीन नहीं हुआ | मोबाईल चोर युवक ने पहले प्रयास में उस मोबाईल को हाथ में लेकर जांचा -परखा ,फिर सीसीटीवी की ओर देखा | जब उसे इस बात का एहसास हुआ कि वो “कैमरे” की “निगाह” से बच गया है ,तब उसने उस कीमती मोबाईल को “पलक झपकते” ही अपने जेब में डाल लिया  | “चंद पल” मौके पर बिताने के बाद यह शख्स “चलता” बना |

https://youtu.be/z0oqBSwya74


 सैमसंग शो रूम के स्टॉफ ने जब गायब मोबाईल की खोजबीन शुरू की तब उनकी निगाहे इस “संदेही” पर पड़ी | घटना 13 सिंतबर की बताई जा रही है | मामले की शिकायत तेलीबांधा थाने में की गई है | पुलिस को संदेही के सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए गए है | मोबाईल चोर की तलाश में जुटी पुलिस ने जब संदेही की खोजबीन शुरू की तब पता पड़ा की वो मोटरसाईकिल पर सवार होकर मरीन ड्राइव होते हुए मैग्नेटो माल की ओर बढ़ा | रास्ते में उसने “ट्रैफिक सिंग्नल” भी जंप किया था | पुलिस को मोबाईल चोर के “नौ दो ग्यारह” होते वक्त के वीडियो फुटेज भी प्राप्त हुए है | आरोपी की तलाश जारी है  ,यदि आपको इस शख्स के “हुलिए” को देखकर किसी पर अंदेशा है तो जरूर उसकी सूचना पुलिस को दे | “न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़” पर भी आप संदेही का “पता ठिकाना” अथवा सूचना शेयर कर सकते है |