
सूरज सिंह |
बेमेतरा | क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि वह अवैध खनन व परिवहन दिनदहाड़े कर रहे है । इन्हें रोकने में खनिज विभाग, पुलिस विभाग व परिवहन विभाग सभी नाकाम है । इनके सामने न्यायालय के आदेश भी बेअसर साबित होते नजर आ रहे है, वहीं जिला कलेक्टर के आदेश भी जनता को राहत प्रदान नहीं कर पा रहे हैं । अवैध खनन का विरोध करने वाले ग्रामीणों से खनन माफियाओ ने मारपीट किया | बताया जा रहा है कि अधिकारियों के आने से पहले ही जेसीबी और ट्रेक्टर लेकर फरार हो गए । नांदघाट थाना के पौसरी गांव की घटना | ग्रामीणों ने मारपीट की घटना का वीडियो भी बनाया | यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है |