वीडियो : कार्यपालन अभियंता डी.राम के साथ अश्लील गाली गलौच एवं असंवैधानिक कार्यवाही करने पर कलेक्टर एल. चैहान के खिलाफ FIR दर्ज   

0
6

राकेश शुक्ला 

कांकेर | कांकेर कलेक्टर के एल चौहान के खिलाफ अधिकारी कर्मचारी का विरोध लगातार जारी है। आज अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के तत्वावधान में पी डब्ल्यू दी ऑफिस के सामने अधिकारी कर्मचारियों ने एक दिन का अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन किया |  दरअसल बीते 30 सितम्बर को कांकेर के गढ़िया महोत्सव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का काँकेर में कार्यक्रम था । जिसमें पी डब्ल्यू डी के अधिकारी को टेंट लगाने की जिम्मेदारी काँकेर कलेक्टर ने दी थी जिसमे ग्रीन हाउस का भी निर्माण किया गया था । लेकिन पीडब्ल्यूडी के अफसर ने गंदे पर्दे लगा दिए थे, जिसको लेकर काँकेर कलेक्टर के एल चौहान ने उक्त अधिकारी से गाली गलौज किया था और लगभग चार घंटे थाने में भी बैठाया था । जिससे नाराज होकर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने काँकेर कलेक्टर के ऊपर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए एक दिवसीय धरना दिया है ।

https://youtu.be/QhXi3RemPSQ

वहीं सर्व आदिवासी ने भी इसी मामले पर पीडब्ल्यूडी के ईई को आदिवासी परिवार का सदस्य बताते हुए प्रथम सुचना मामला दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे, सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष चन्द्रकान्ता ध्रुवा के अगुवाई पहुंचे समाज ने मामला दर्ज कराते हुए, कलेक्टर को तत्काल स्थांतरण की मांग किया है |  ध्रुवा ने कहा कि समाज की ओर से हमने जांच किया है तभी हमने मामला दर्ज कराने आए हैं | चन्द्रकान्ता ध्रुवा ने यहां अपने बयान में यहां तक कह डाला कि यहां का जो कलेक्टर है उनका आदत है पीडित पक्ष को पहले भी अश्लिल गाली गलौज कर चुका है, ऐसे नासमझ ,गैरजिम्मेदार  ऐसे नालायक अधिकारियों को क्या रहना चाहिए, हम चाहते हैं समाज चाहता है ऐसे अधिकारी का तत्काल स्थातंरण होना चाहिए।