कांकेर \ राकेश शुक्ला \ पहले कांग्रेस और फिर बीजेपी के घर में कोहराम मचाने वाले मंतूराम पवार के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले की शिकायत हुई है | यह शिकायत बीजेपी कार्यकर्ताओ की ओर से की गयी है | कार्यकर्ताओ की शिकायत है कि वर्ष 1990 में बतौर सीपीआई(एम) प्रत्याशी के तौर पर मंतूराम पवार ने अपनी उम्र को लेकर झूठा शपथ पत्र दिया था | हालांकि अभी मामले की विवेचना की जा रही है , अपराध पंजीबद्ध नहीं हुआ है | शिकायतकर्ताओं का कहना है कि मंतूराम की राजनीती धोखा छल और कपट से शुरू हुई है और मंतूराम ने चुनाव आयोग को धोखे में रखा | शिकायतकर्ताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार से भी अपील कि की वो मंतूराम के खिलाफ भी एक SIT गठन करे जिससे की दूध का दूध और पानी का पानी हो सके |
