वीडियों – जब बदला मौसम का मिजाज, आम जन जीवन हुआ खुशनुमा |

0
13

बिलासपुर \ कमल दुबे \ 

तेज गर्मी से परेशान बिलासपुर वासियो को आज गर्मी से बड़ी राहत मिली । आज अचानक हुई तेज बारिश और  हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आई । बिलासपुर में जहाँ दोपहर तक तापमान 47 डिग्री तक लोगो को झुलसा रहा था तो अचानक हुई बारिश के बाद तापमान 40 डिग्री तक लुढक गया । वही तेज हवाओं के चलते कई इलाको में पेड़ भी गिर गए। और बिजली की सप्लाई भी पूरी तरह ठप्प रही । आमतौर पर मौजूदा मौसम में छत्तीसगढ़ में बारिश नही होती । लेकिन इस बार गर्मी में राज्य के कई हिस्सों में जबरदस्त बारिश हुई है । अचानक बदले मौसम से लोगो को बड़ी राहत मिली है ।

https://youtu.be/8bgSb7ulMp0