विश्व कप क्रिकेट : पत्थलगांव बना सटोरियों का बड़ा केंद्र ,पुलिस से बचने के लिए आईडी बनाकर खिलाते है सट्टा |

0
7

प्रेम प्रकाश शर्मा [Edited By : शशिकांत साहू] 

जशपुर |  विश्वकप मैच की शुरुआत होते ही जहां क्रिकेट प्रेमियों की उत्सुकता बढ़ गई है, वहीं शहर के सटोरिए भी सक्रिय हो गए हैं । शहर के मोहल्लों में सट्टेबाजी शुरू हो गई है । शातिर बुकी सट्टे में नए युवाओं को लाने के लिए तरह-तरह का प्रलोभन दे रहे हैं । वाट्सएप, फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए विश्वकप के रोमांच का हवाला देते हुए सट्टे में पैसा लगाने के लिए आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं । छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले का पत्थलगांव शहर के हाईटेक सटोरियों का बड़ा केंद्र बन गया है |  यंहा जशपुर जिले के अलावा पड़ोसी  सरगुजा, रायगढ़ और कोरबा के लोग प्रति दिन लाखों रुपए का दांव लगा रहे हैं | पुलिस से बचने के लिए सटोरिये आई डी से लेन देन का  काम कर रहे है, ये अपने ग्राहकों को क्रिकेट आई डी देकर लाखो करोड़ो का वारा न्यारा कर रहे है |  वर्ल्ड कप चालू होते ही इस शहर के बड़े सट्टेबाज ने धडल्ले से अपना काम चलाया जा रहा है | 


आईडी बनाकर खिलाते है सट्टा 

    

         इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट आई डी का बहुत बड़ा रैकेट पत्थलगांव शहर में काम कर रहा है |  जिसकी जानकारी पुलिस को भी है पर अनजान बन रही है । मोबाइल में अपने ग्राहक को लिमिट आई डी बनाकर उनसे सट्टे पर सौदे लगवाकर क्रिकेट  सट्टेबाज मालामाल होते जा रहे है । पुलिस क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट में अभी तक शहर  में एक भी कार्यवाही नहीं कर पाई है | आखिर कब शहर के हाईटेक सटोरियो तक पुलिस पहुचेगी. पुलिस की चुप्पी  के चलते ही शहर तथा आसपास के युवा सट्टे की लत में फंस कर अपना भविष्य खराब कर रहे  है।