विराट शराफ के किडनैपिंग मामले में , बड़ी माँ को नीता सराफ को गिरफ्तार | करीबियों के साथ मिलकर रची थी अपहरण की साजिश |

0
10

मासूम विराट शराफ के अपहरणकांड मामले में एक के बाद एक परते खुलती जा रही है ।  पुलिस ने इस मामले में विराट की बड़ी माँ को नीता सराफ को गिरफ्तार किया है |  पूछताछ में पता चला है कि इस मामले में बड़ी माँ की बड़ी भूमिका थी |  बताया जा रहा है बड़ी मां ने ही करीबियों के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची थी लेकिन अपहरण का मास्टरमाइंड अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है । पूछताछ में यह भी पता चला है कि अपहरणकांड के मुख्य आरोपी अनिल सिंह के नीता सराफ के नजदीकी संबंध थे |  घटना को आरोपियों ने अंजाम नीता सराफ के जरिए ही दिया था |  फिलहाल पुलिस पूछताछ में परत-दर-परत घटना से जुड़े हुए राज खुलते जा रहे हैं |

आपको बता दें 8 साल के मासूम विराट शराफ के किडनैपिंग मामले में परिजनों पर ही शक गहराने लगा था और पुलिस ने विराट शराफ की बड़ी मां नीता शराफ बिलासपुर के गोड़पारा में रहती है संदेह के आधार पर पुलिस ने नीता शराफ को कस्टडी में ले लिया था ।