विराट अपहरण कांड – अपहरणकर्ताओं का नहीं लगा कोई सुराग , डीजीपी ने बनाई सौ पुलिसकर्मियों की टीम |

0
12

बिलासपुर / विराट अपहरण कांड में पुलिस के हाथ अब तक खाली है | पुलिस को अंदेशा है कि इसमें छोटे मोटे अपहरण गिरोह का नहीं , बल्कि फ्रॉफेश्नल किडनैपरों का हाथ है | इसका खुलासा तब हुआ जब डीजीपी डीएम अवस्थी ने अपहरण करने वालों को पकड़ने और विराट को सही सलामत परिजनों तक पहुंचाने के लिए कोंडागांव , बालोद और बिलासपुर एसपी समेत 100 पुलिस कर्मियों की टीम बनायीं | अधिकारीयों की टीम  अब तक करीब 300 से अधिक संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है , लेकिन पुलिस के हाथ खाली है | डीजीपी डीएम अवस्थी ने बिलासपुर आईजी प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में टीम को साम करने के निर्देश दिए है | 

सीसीटीवी फुटेज से मिले विराट का अपहरण करने वाले आरोपी की तस्वीर देखकर पुलिस अनुमान लगा रही है कि आरोपी का पहनावा उत्तरप्रदेश और बिहार के अपहरण करने वाले गिरोह के सदस्यों के जैसा है | फिलहाल पुलिस ने परिवार के सभी मोबाइल फोन को सर्विलांस में लेकर रखा हुआ है इस पूरे मामले में पुलिस पूरी गंभीरता दिखा रही है। गौरतलब है कि पिछले 2 सालों में बिलासपुर में अपहरण के दर्जन से ज्यादा घटनाएं हो चुकी है।