विराट अपरहण कांड के मुख्य आरोपी राजकिशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं । पुलिस ने आरोपी को बिहार के मीरगंज से गिरफ्तार किया है | पुलिस ने आरोपी के पास से अपहरण में उपयोग किया गया मोबाईल और सिम कार्ड बरमाद किया है | इससे पहले पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है | बतादें कि 26 अप्रैल को बिलासपुर के रहने वाला विराट का कुछ लोगों ने अपहरण कर 6 करोड़ की फिरौती मांगी थी ।
पुलिस के मुताबिक राज किशोर पूर्व में थाना रतनपुर क्षेत्र में एक युवक की अपहरण कर फिरौती मांगने के प्रकरण में जेल भी गया था | वह न्यायालय द्वारा उक्त प्रकरण में उसे सजा भी हो गई जो वर्तमान में जमानत पर है | उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ विराट का अपहरण कर अपने मकान में बंद कर बाहर से ताला लगाकर अपने डस्टर कार में चोरी किये हुए मोबाईल सिम तथा अपराध करने के उद्देश्य से पूर्व से सेकेण्ड हैण्ड खरीदे हुए मोबाइल फोन सेट को लेकर फिरौती की मांग की | आरोपी अम्बिकापुर , बलरामपुर होते हुए औरंगाबाद बिहार चले गया था | आरोपी राजकिशोर अलग-अलग स्थानों से प्रार्थी को फोन कर फिरौती की मांग कर रहा था | परिजन जब रकम देने को तैयार हो गए थे तब पुलिस को आरोपियों का सुराग मिला । इस बीच पुलिस ने योजना बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर किया था | लेकिन मुख्य आरोपी राजकिशोर फरार चल रहा था | जिसे पुलिस ने बिहार से गिरफ्तर किया है |