विपक्ष ने किसान, खाद-बीज के मुद्दे पर सत्ता पक्ष को जमकर घेरा । कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित

0
7

सदन की कार्यवाही शुरू होते विपक्ष ने किसान, खाद-बीज के मुद्दे पर सत्ता पक्ष को जमकर घेरा । हमलावर विपक्ष ने गर्भगृह में पहुंचकर जमकर नारेबाजी की । विपक्ष के कई सदस्यों को निलंबित कर सदन की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित कर दी गई । बता दें सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष ने किसानों का मुद्दा उठाया । किसानों के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग पर विपक्ष के सदस्यों ने की नारेबाजी । बीजेपी, जनता कांग्रेस और बीएसपी सदस्य नारेबाजी करते गर्भगृह में आ गए ।  वहां पर भी वो नारेबाजी करते रहे । प्रदर्शनकारियों को अंत में निलंबित कर दिया गया। इसके बाद BJP सदस्य गर्भगृह में ही धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे । 

सदन की कार्यवाही के दौरान वाणिज्यिक कर मंत्री के नदारद होने पर विपक्ष के सदस्य अजय चंद्राकर ने इसे गलत ठहराया । शून्यकाल में महाधिवक्ता की नियुक्ति का मामला गू्ंजा । महाधिवक्ता की नियुक्ति पर सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया । इस मसले पर विस्तृत चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया । शिवरतन शर्मा ने शून्यकाल में किसानों की समस्या का मुद्दा उठाया । स्थगन प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए इस पर चर्चा हुई । नारायण चंदेल ने जशपुर के एक किसान की खुदकुशी का जिक्र भी किया । अजीत जोगी ने किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराने की मांग की । पूर्व सीएम रमन ने बारिश नहीं होने पर चिंता जताई । साथ ही खाद बीच नहीं मिलने का आरोप लगाया । रमन के मुताबिक किसानों के कर्ज माफ नहीं हुए हैं । किसानों को कर्ज भी नहीं मिल रहा । रमन सिंह ने इसे गंभीर विषय बताते हुए इस पर चर्चा की मांग की । इस बीच सदन की कार्यवाही में बीजेपी सदस्यों ज्वारा शोर शराबा करने पर कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई ।