विधायक की नसीहत नेतागीरी मत करिए , बिफ़री नेत्री के बोल, ज़ुबान सम्हाल के बात करना, काट के फेंक देंगे |

0
18


जशपुर में पुलिस और जनसमुह के बीच टकराव के बाद, सियासत भी गरम हो गई । मौक़े पर मौजुद विधायक विनय भगत और भाजपा नेत्री रायमुनी भगत के बीच जमकर कहा सूनी हुई । इस पूरे प्रकरण को लेकर वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है । वीडियो को लेकर विधायक विनय भगत और रायमुनी भगत के अपने तर्क और अपने दलील हैं । विधायक विनय भगत का दावा है कि, वे घटनास्थल पर जा रहे थे तो उन्हे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत ने रोका और कहा वहाँ जाओगे तूम्हे लोग पीटेंगे मत जाना , विरोध करते हुए विधायक का दावा है कि उन्होने कहा आप नेतागीरी मत करिए | इसके ठीक बाद जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें रायमुनी भगत बेहद तैश में यह कहते दिख रही हैं | ज़ुबान सम्हाल के बात करना काट के फेंक देंगे  | 

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और महिला आयोग की सदस्य रहीं रायमुनी भगत का दावा है कि, उन्होने विधायक को अपनत्व के नाते जाने से मना किया था और वे क्रोध में तब आई जबकि उन्हे पीछे से बेहद अश्लील गाली दी गई । रायमुनी भगत ने दावा किया कि, वे रिपोर्ट भी दर्ज कराएँगी । राजयमहिला आयोग की पूर्व  रायमुनि भगत ने जशपुर विधायक विनय भगत के ऊपर भरी भीड़ में अपमान करने का आरोप लगाया है । मसलन उन्हें कहा गया-राजनीति करने आई हो टिकट नही मिलेगा ,जाओ घर मे बैठो ये महिलाओं को शोभा नही देता ।  उन्होंने आगे लिखा है कि राज्य शासन और भारतीय जनता पार्टी में कई जिम्मेदारी और सम्मानित पदों पर वह रहे हैं और विधायक की ऐसी भाषा से वह आहत हैं ।  

 बता दें कि बीते शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान पूलिस के डर से भागने के कारण एक युवक दुर्घटना का शिकार हो गया और कल सोमबार को उसकी मौत हो गयी । मृतक के परिजनों का आरोप है उसकी मौत पूलिस की पिटाई के चलते हुई है और इस मुद्दे को लेकर कोतवाली में जमकर हंगामा हुआ । हंगामे को शांत करने के लिए पूलिस को ग्रामीणों पर लाठियां बरसानी पड़ीं जिसके चलते 4 से 5 लोग घायल भी हो गए । फ़िलहाल चुनाव के वक़्त घटी इस घटना को लेकर अब राजनीति तेज हो गयी है ।