
धमतरी जिले के नगरी इलाके में युवक ने विधायक कार्यालय के सामने सुसाइड करने की कोशिश की | युवक की हालत गंभीर है उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है | युवक का नाम ओमी तातेड़ बताया जा रहा है और वो नगरी का रहने वाला है । सुचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के पास से सुसाईड नोट बरामद किया है | सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि अतिक्रमण करने के मामले में उसने कार्रवाई की मांग विधायक से की थी ,लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई तो परेशान होने की बात कही है | बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी |
जानकारी के मुताबिक जीनियस पब्लिक स्कूल ने रास्ते की जमीन को अधिगृहत कर लिया है और सांठगांठ कर मुआवजे की भी राशि ले ली । उन्होंने क्षेत्र के विधायक लक्ष्मी ध्रुव से इसकी शिकायत लगातार कर रहा था | लेकिन विधायक ने जब बातों को अनसुना कर दिया | आज युवक विधायक दफ्तर में जाकर अपनी शिकायतों पर कार्रवाई की जानकारी ली और जब उसे मालूम हुआ कि उसकी शिकायत पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी है | जिससे परेशान युवक ने विधायक कार्यालय के सामने ख़ुदकुशी करने की कोशिश की | कार्यकर्ताओ ने युवक को फ़ौरन नगरी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है |