विधानसभा : CM भूपेश बघेल ने कहा शराबबंदी हम करेंगे, लेकिन नोटबंदी की तरह नहीं |

0
11

रायपुर / विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम शराबबंदी करेंगे, लेकिन उस तरह नहीं जैसे नोटबन्दी की गई |  उन्होंने कहा कि हम लोगों को मौत के मुंह में नहीं धकेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि समाज को साथ लेकर चलना जरूरी है। सभी दलों की सहमति से इस पर फैसला होगा। उन्होंने कहा कि हमे जनादेश 5 साल के लिए मिला है, 50 दिन के लिए नहीं | मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी जरूर करेंगे | सरकार एक झटके में दुकाने बन्द कर सकती है, लेकिन ये सामाजिक बुराई है |  जब तक समाज को साथ नहीं लेंगे ये सफल नही हो सकता | प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने शराबबंदी को लेकर सवाल उठाया था। उन्होंने शराबबंदी के लिए गठित अध्ययन दल की रिपोर्ट को सदन में पढ़े जाने की मांग करते हुए कहा कि इसके कुछ बिंदुओ को लेकर राजनीति की जा रही है, जबकि इसमें कई अहम सुझाव शामिल किए गए हैं।    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जिन राज्यों में शराबबंदी के बाद विफलता मिली, हम उनके कारणों का अध्ययन कर वजह तलाश रहे हैं।   उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि  2100 रुपये समर्थन मूल्य की बात कहीं गई थी लेकिन क्या दिया गया था? जर्सी गाय बांटने का वादा किया गया था, लेकिन क्या बांटी गई? लेकिन हम शराबबंदी जरूर करेंगे।