वायनाड से राहुल गांधी की जीत ,अमेठी से पीछे |

0
8

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से चुनाव लड़ा था । इस सीट से राहुल गाँधी की जीत दर्ज की है |  इस सीट पर राहुल गांधी का सीधा मुकाबला कम्युनिस्ट पार्टी के पीपी सुनीर से  था ।    इस सीट पर राहुल को घेरने के लिए भाजपा ने भारत धर्म जन सेना के तुषार वेलापल्ली को मैदान में उतारा था । भारत धर्म जन सेना केरल का प्रसिद्ध धार्मिक संगठन श्रीनारायण धर्म परिपालन योगम का ही एक राजनीतिक संगठन है । बीडीजेएस की शुरुआत तुषार ने साल 2016 में कि थी । इसके बाद उन्होंने विधानसभा चुनावों में भी अपनी किस्मत अजमाई लेकिन उन्हें कोई विशेष सफलता नहीं प्राप्त हुई थी । केरल की वायनाड सीट साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी । इसके बाद से ही यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाने लगी है । इस क्षेत्र में हिंदू, मुस्लिम के साथ ही ईसाई समुदाय की भी अच्छी तादाद है ।