उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू ]
वाटर हार्वेस्टिंग पर ध्यान दे रहा निगम प्रशासन
रायगढ़. भीषण गर्मी के चलते जिले का जलस्तर 30 से 35 मीटर तक नीचे चला गया है । इसके चलते जिलेभर में 500 से अधिक हैंडपंपों से पानी आना बंद हो गया है। जिन हैंंडपंपों में पानी आ जा रहा है, वहां भी खासी मशक्कत करना पड़ रही है । जिले भर में पानी की समस्या शुरू हो गई है। इतना ही नहीं बोर से भी पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है ।
इसको लेकर अब नगर निगम वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर ज्यादा ध्यान देते हुए कालोनी, कार्यालय के अलावा अन्य भवनों में इसे लगाने के लिए अनिवार्य कर दिया है । पिछले साल लगभग डेढ सौ से भी अधिक संस्थानों में अपने-अपने निर्माण स्थल पर वाटर हार्वेस्टिंग लगाने के निर्देश भी दिए गए थे |
लेकिन इसका पालन नही होनें पर निगम द्वारा सौ से अधिक लोगों को नोटिस देकर जवाब तलब किया है । साथ ही साथ नोटिस में यह चेतावनी दी गई है कि अगर वाटर हार्वेस्टिंग लगाने में लापरवाही बरती जाती है , तो उनका निर्माण कार्य बंद करवा दिया जाएगा और जुर्माना भी ठोका जाएगा । इस संबंध में निगम के सभापति ने बताया कि लगातार गिरते वाटर लेबल को बचाए रखने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग आवश्यक है और इसीलिए नोटिस देकर इसे लगाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है ।