
स्पोर्ट्स डेस्क / ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 240 रनों का पीछा करने उतरी भारत ने अपने चार विकेट 43 रनों पर ही खो दिए हैं | भारत ने रोहित शर्मा (1), कप्तान विराट कोहली (1) , दिनेश कार्तिक (6) और लोकेश राहुल (1) के विकेट खो दिए हैं | इस मैच में विराट कोहली कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए | कोहली इस अहम सेमीफाइनल मुकाबले में केवल एक रन ही बना पाए.
विराट कोहली की बात करें तो वह वर्ल्ड कप 2015 सेमीफाइनल मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक रन बनाकर आउट हुए थे | यह पहला मौका नहीं है जब विराट कोहली वर्ल्ड कप के किसी नॉकऑउट मैच में फ्लॉप हुए हैं | इससे पहले कोहली 2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ महज नौ रन बनाकर आउट हुए थे | उस मैच में वह तेज गेंदबाज वहाब रियाज की गेंद पर उमर अकमल के हाथों कैच आउट हुए थे | इसके बाद कोहली 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक रन बनाकर आउट हुए थे | उस मैच में वह कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन की गेंद पर ऊंचा शॉट खेल बैठे और विकेटकीपर बैड हेडिन की गेंद पर आउट हो गए |
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कोहली का प्रदर्शन :-
9(21) बनाम पाकिस्तान (2011 वर्ल्ड कप)
1(13) बनाम ऑस्ट्रेलिया (2015 वर्ल्ड कप)
1(6) बनाम न्यूजीलैंड (2019 वर्ल्ड कप)