एक बार फिर एक वन विभाग की लापरवाही के कारण चीतल को अपनी जान गवांनी पड़ी है । मामला कवर्धा के ग्राम पालीगुड़ा का है जहाम चीतल को कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया और नोंच नोंच कर उसकी जान ले ली । दरअसल भोरमदेव अभ्यारण से पशु पानी की तलाश या अन्य कारणों से बाहर आ जाते है । जिसकी सुध वन विभाग को नही रहती हैऔर कई बार ये पशु सड़क हादसे या किसी अन्य जानवरों का शिकार बन जाते है। गौरतलब है कुछ दिनों पहले भी एक चीतल सड़क हादसे का शिकार हो गया था जिसमें उसके पैर में गहरी चोट आई थी।