वकील फंसा हनीट्रैप में, बदमाश ने एसपी बनकर ठग लिए 25 हजार

0
16

रायपुर एसपी बनकर बदमाश ने बिलासपुर के वकील से 25 हजार रुपए की ठगी कर ली । धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कर लिया गया है । आरोपी को राजनांदगांव से गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी का नाम ज्ञानेश्वर सिंह राजपूत बताया जा रहा है । ज्ञानेश्वर सिंह पुणे में इवेंट ऑर्गनाइजर का काम करता है ।

वकील अमित खलखो की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में केस दर्ज कर लिया गया है । वकील ने एक महिला के मोबाइल पर व्हाट्सअप कर चैट किया था । वकील के दोस्त ने महिला का नंबर बताया था । तनाव में होने पर इस नंबर पर बात करने की सलाह दी थी । जिसके बाद वकील ने उक्त नंबर पर चैट किया था । इसी के बाद उसे ब्लैकमेल किया गया था । मोबाइल नंबर 626020025 के धारक ने स्वयं को रायपुर एसपी बताकर अमित खलखो को धमका कर दो बार में खाते में 25 हजार जमा करवाया था ।