लिफ्ट नहीं देने पर बदमाशों ने युवक को मारी गोली ,युवक की हालत गंभीर 

0
7

उत्तरप्रदेश | अगर आप आपको को लिफ्ट मांगता है तो सावधान हो जाए ,यह हादसा आपके साथ भी हो सकता है | दरअसल यूपी के आसपुर इलाके में कुछ बदमाशों ने एक युआव से लिफ़ मांगी युवक ने जब लिफ्ट देने से इंकार कर दिया | बदमाशों ने उन्हें बाइक से जबरन उतार कर उसके साथ मारपीट की और गोली भी मार दी |

और तो  और घटना को अंजाम देने के बाद  बदमाशों ने युवक की बाइक ओके लेकर फरार हो गए | उधर गोली लगने से घायल युवक खून से लथपथ तड़पता रहा | ग्रामीणों की नजर जब घायल युवक पर पड़ी तो ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया | इसके बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया | घायल युवक का नाम सुनील गुप्ता बताया गया है | वह जौनपुर के सिंगरामऊ का रहने वाला है | बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है