लाशो का पोस्टमार्टम करने के लिए अवैध वसूली | पोस्टमार्टम के लिए एक हजार की मांग ,नही देने पर मरचुरी में ताला बंद कर चलते बने |

0
18

अंबेडकर अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है । लाशों का पोस्टमॉर्टम करने के परिजनों से अवैध वसूली की जा रही है ।  पैसा न देने पर पोस्टमॉर्टम न करने व लाश वापस न करने की धमकी भी दी जाती है । मरचुरी के कर्मचारियों द्वारा लाशों का सौदा करना आम बात हो गई है । लाश को गाड़ी से उतारने-चढ़ाने से लेकर चीर-फाड़ आदि के लिए पैसे वसूले जाते हैं । दुखी परिजनों के समक्ष रुपए देने के अलावा कोई चारा नहीं रहता । दरअसल जहर सेवन कर नाबालिग बच्ची की मौत हो गई थी | जिसे लेकर परिजन मरचुरी पहुंचे | मरचुरी के  कर्मचारियों ने पोस्टमार्टम के लिए परिजनों से एक हजार की मांग की और रुपए नहीं देने पर गुस्साए कर्मचारियों ने मरचुरी में ताला बंद कर चलते बने |  मृतक के परिजन काफी देर तक अस्पताल में भटकते रहे | 

जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार के रहने वाले दीपक की भतीजी ने जहर का सेवन कर लिया था | जिसे इलाज के लिए रायपुर में एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया था | जहां इलाज  दौरान उसकी मौत हो गई | इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए डॉ अंबेडकर अस्पताल लाया गया था | जिसके बाद कर्मचारियों ने पोस्टमार्टम के लिए इंकार दिया | परिजनों ने जब दूसरे शहर का होने का हवाला दिया तो वे तैयार हुए | लेकिन परिजनों से एक हजार रुपए की मांग की ,नहीं दने पर मरचुरी बंद कर चले गए |