लालगंगा मिडास के जेआर ट्रेडर्स में आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई |

0
12

रायपुर के फाफाडीह स्थित लालगंगा मिडास के जेआर ट्रेडर्स में आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है ।  इस कार्रवाई में आईटी के डेढ़ दर्जन से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी शामिल है, जो अलग-अलग राज्यों से आये हुए है । कार्रवाई अभी चल ही रही है ।


 बताया जा रहा हैं कि आयकर विभाग की टीम ने लालगंगा स्थित मिडास तेंदू पत्ता के व्यापारी के यहां पर ये छापा मारा है । सुबह से आयकर विभाग की टीम राजधानी पहुंची हुई थी | जिनमें से दो टीम के डेढ़ दर्जन से ज्यादा कर्मचारी इस कार्रवाई में शामिल है । आयकर विभाग की टीम में कई राज्यों के अधिकारी अफसर अलग-अलग राज्यों से भी होने की सूचना मिली है।