उपेंद्र डनसेना /
रायगढ़:- देश की अग्रणी समाजसेवी संस्था लायनेस क्लब मिडटाउन रायगढ़ के समाजसेवी व अन्य सामाजिक गतिविधियों का डंका अब प्रदेश सहित मध्यप्रदेस में भी बज चुका है।आज जबलपुर में आयोजित डिस्ट्रिक्ट अवार्ड समारोह में मिडटाउन रायगढ़ ने 15 बेस्ट अवार्ड अपने नाम कर अपना लोहा मनवाया।
समारोह में लायनेस अध्यक्ष लता अग्रवाल को डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट मीरा अग्रवाल द्वारा गौरवशाली सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष की उपाधि से नवाजते हुए प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया।इसके साथ ही लायनेस अध्यक्ष लता अग्रवाल को सेवा गितिविधियो,वृक्षारोपण,वाटर कूलर लोकार्पण,डेडबॉडी फ्रीजर डोनेट,भूखों की सेवा,गौ सेवा,मेडिकल डाइबिटीज केम्प,और नेत्रदान के कार्यो के लिए भी सम्मान करते हुए प्रतीक चिन्हों से सम्मानित किया गया।
वही क्लब के लिए उपलब्धि भरे वर्ष के रूप में बेस्ट ड्रेसप व बेस्ट क्लब के लिए सिल्वर पिन से सम्मानित किया गया।
डिस्ट्रिक्ट 3233सी वर्ष 2018-19 के अवार्ड समारोह में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की 80 क्लब काम कर रही है।ऐसे में इन 80 क्लबो में लायनेस मिडटाउन रायगढ़ की उपलब्धि अपने आप मे गौरव का विषय है।अवार्ड समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों व महानुभाव द्वारा लायनेस क्लब मिडटाउन रायगढ़ की मुक्त कंठ से प्रसंसा करते हुए सम्पादित कार्यो की जमकर तारीफ की गई।मिडटाउन रायगढ़ की यह उपलब्धि सारे नारी समाज के साथ ही रायगढ़ के लिए भी गौरव का विषय है।गौरवशाली श्रेष्ठ अध्यक्ष लता अग्रवाल ने दूरभाष में जानकारी देते हुए बताया कि आज का दिन सब लायनेस बहनों के लिए गौरव का दिन है।2 साल तक लायनेस मिडटाउन की अथक मेहनत और सेवाभावी कार्यो की प्रसंशा और सम्मान से सभी अति उत्शाहीत है।लता अग्रवाल ने कहा कि लायनेस क्लब मिडटाउन रायगढ़ को इस मुकाम में पहुँचाने में सभी लायनेस बहनों सहित जिले की प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रानिक मीडिया,सभी सामाजिक संस्थाओ,गणमान्य नागरिकों सहित मेरे परिवार के सहयोग का महत्वपूर्ण योगदान है।इस अवार्ड समारोह में रायगढ़ मिडटाउन से लता अग्रवाल,चम्पा अग्रवाल,सुधा अग्रवाल और अनिता अग्रवाल भी शामिल रही।