लायनेस पदाधिकारियों के हाथों चिराइपानी पंचायत में राशन कार्ड का वितरण

0
6

उपेंद्र डनसेना 


राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में हितग्राहियों के साथ छेत्रिय जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक और छेत्रिय नेता रहे उपस्थित



रायगढ़ |  शासन की महत्वपूर्ण योजना राशन कार्ड वितरण का कार्यक्रम आज रायगढ़ ब्लाक के चिराइपानी(पश्चिम)पंचायत में मुख्य अतिथि लायनेस क्लब की एरिया आफिसर लता अग्रवाल,पूर्व लायनेस अध्यक्ष और पार्क एवेन्यू सोसायटी की अध्यक्ष मंजू बिजिनया,लायनेस विनीता अग्रवाल,सुधा अग्रवाल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक अग्रवाल,युवा नेता मनीष शर्मा,चिराइपानी के पूर्व सरपंच बाबूलाल पटेल,सरपंच धनवार,उपसरपंच गाँव के गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में बड़े ही गरिमामय ढंग से सम्पन्न हुआ।


आज चिराइपानी के पंचायत भवन में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं राशन कार्ड लेने एकत्रित  हुई थी ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लता अग्रवाल और अन्य अतिथि महिलाओ को अपने बीच पाकर महिलाओ के चेहरों पर खुशियां देखते बन रहा था।सभी अतिथियों के पुष्प माला से स्वागत पश्चात राशन कार्ड वितरण का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ | कार्यक्रम की शुरुवात में जिला पंचायत के पूर्व सदस्य और जिला कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक अग्रवाल द्वारा राज्य शासन द्वारा चलाये जा रहे जनहितैषी योजनाओ से ग्रामीणों को अवगत कराया गया।अपने वक्तव्य में युवा नेता अशोक अग्रवाल ने भूपेश सरकार के आम जनता के विस्वाश में सदैव खरा उतरने की बात कही गई।मुख्य अतिथि लता अग्रवाल ने भी अपने वक्तव्य में सभी हितग्रहियों को नए राशन कार्ड मिलने की शुभकामनाएं दी गई।लता अग्रवाल ने सभी ग्रामीणों को शासन की योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन युवा नेता और किरोड़ीमल कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष शर्मा द्वारा किया गया  | आभार प्रदर्शन पूर्व सरपंच बाबूलाल पटेल ने की।