
आरंग | फेसबुक में दोस्ती कर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को आरंग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद के कोमाखान इलाके की रहने वाली 22 वर्षीय युवती की 5-6 महीने पहले फेसबुक के माध्यम से आरंग थाना क्षेत्र के अकोलीकला के रहने वाले आरोपी युवक उमाशंकर साहू से दोस्ती हुई थी । फेसबुक में लगातार चैटिंग के चलते धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया । लेकिन जब शादी की बात आई तो युवक मुकर गया | युवक की बेवफाई से नाराज युवती ने मामले की शिकायत आरंग थाने में की, जिसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।
युवती का आरोप है कि 5 महीने पहले दोनों की फेसबुक में मुलाकात होती है | 18 अक्टूबर को उसने मिलने के लिए बुलाया और अपने घर ले गया | जहां उसने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया | पीड़िता ने बताया कि अब शादी से इंकार कर रहा है | आरोपी युवक का कहना है कि युवती सोशल मीडिया में अपनी फोटो की जगह किसी और की फोटो लगा रखी थी | जब उससे फोटो मांगी तो उसने किसी औऱ की फोटो भेजी, लेकिन जिस दिन मिलने आई तो चेहरा बदल गया | किसी औऱ का फोटो लगाकर गुमराह कर रही थी | जब सच्चाई का पता चला तो युवती को वापस अपने घर जाने के लिए कहा, लेकिन युवती उसके साथ जाने की जिद करने लगी | मना करने पर थाने में रिपोर्ट करने की धमकी देने लगी | स तरह दोनों के बयान अलग-अलग हैं | हालांकि अब युवती के शिकायत के बाद आरंग पुलिस ने आरोपी उमाशंकर साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है | फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है |