
रायपुर | रेलवे में नौकरी का झांसा देकर लोगों से ठगी करने के मामले में पुलिस ने फर्जी रेलवे अधिकारी को गिरफ्तार किया है । आरोपी का नाम अखिलेश यादव बताया जा रहा है | बताया जा रहा है कि आरोपी ने कबीर नगर, हीरापुर एवं आसपास रहने वाले बेरोजगारों को रेलवे में विभिन्न पदों पर नौकरी लगाने झांसा देकर ठगी करता था । आरोपी 50 लाख से अधिक की ठगी का कर चुका है । आरोपी के पास से महँगी कार और बुलेट भी जब्त की गई है । बताया जा रहा है कि आरोपी छत्तीसगढ़, एमपी,गुजरात,महाराष्ट्र समेत कई प्रदेशों में लाखो की ठगी कर चुका है । पुलिस ने आरोपी के पास से इको स्पोर्ट्स और इस्टैलो कार ,बुलेट, रेलवे पुलिस की वर्दी,आईकार्ड और 12 बैंकों की पासबुक बरामद किया है ।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अखिलेश यादव मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाला है | पिछले छह महीने से वो हीरापुर इलाके में रहकर बेरोजगारों से रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर रहा था | करीब सात से आठ लोगों से उसने अब 50 लाख की ठगी की है | उन्होंने बताया इसके अलावा इन्होने गुजरात मे भी कुछ लोगों को नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी की है | अपना अलग-अलग कार्ड बनवाकर बांटता था | पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 20 नग रेलवे बोर्ड का फर्जी सील, 20 नग एटीएम, 100 विजिटिंग कार्ड, वेस्टर्न और साउथ रेलवे का कार्ड मिला है, जिसे यह खुद बनवाया था | 2 कार जिसमें भारत सरकार लिखा है और बुलेट बाइक भी जब्त किया गया है | इन सभी गाड़ियों को उसने ठगी के पैसे खरीदा है | यह अपने आप को रेलवे में टीटी के पद पर बताता था | कहता था कि मेरे पिता मुम्बई आईजी है और किसी दूसरे का इंटरनेट से फ़ोटो डाउनलोड कर उसे अपना पिता बताकर प्रार्थियों को दिखाता था |