पैसो के लिए मोहताज हो रही है रेखा नायर ,उधार से चलाना पड़ रहा काम | बैंक खातों को फिर से शुरू करने के लिए लगाए आवदेन |

0
6

निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता की स्टेनो रही रेखा नायर के बैंक खाते छह माह पहले सीज कर दिया गया था  | अब रेखा नायर ने बच्चों के स्कूल फीस और मकान की किश्त अदा करने का हवाला  देते हुए सीज किए गए बैंक खातों को फिर से शुरू करने स्पेशल कोर्ट में आवेदन लगाई है । कोर्ट ने इसे सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है । इस आवेदन पर 4 जुलाई को सुनवाई होगी । जानकारी के अवसर स्पेशल मजिस्ट्रेट लीना अग्रवाल की अदालत में उनके अधिवक्ता द्वारा याचिका पेश की गई है । 

 बताया जाता है कि रेखा नायर ने बूढापारा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के वेतन एकांउट में लेन-देन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है । रेखा नायर के मुताबिक खाता सील किए जाने के कारण उसे परेशानी हो रही है । बैंक की नोटिस से लेकर राशन तक उसे उधार में लेना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि बूढ़ापारा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के खाते में उसका वेतन आता है । इसके जरिए ही वह अपने बच्चों का पालन-पोषण करती है । इस खाते की राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो की टीम लेनदेन का रेकॉर्ड भी जब्त कर चुकी है ।

बतादें कि रेखा नायर के बूढापारा स्थित बैंक खाते को जनवरी 2019 से सीज है । राज्य पुलिस द्वारा इसी खाते में वेतन जमा कराया जाता है । बताया जाता है कि इस खाते में करीब तीन लाख रुपए है । इसमें 85 हजार रुपए पूर्व की जमा राशि भी शामिल है । वहीं EOW  के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि रेखा इस खाते से राशि आहरण नहीं करती थी । जांच के दौरान उसके और परिजनों के करीब आधा दर्जन बैंक खाते सीज किए गए है।