रेखा नायर के घर पहुंची EOW की टीम, रेखा नायर भी मौजूदगी में खोली गई सील, घर की ली जा रही तलाशी |

0
15

आय से अधिक संपत्ति के मामले में निलंबित डीजीपी मुकेश गुप्ता की स्टेनो रही रेखा नायर के बयानों के बाद EOW की टीम रेखा नायर के घर पहुंची हुई है । इंस्पेक्टर मंगेश देशपाण्डेय के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम रेखा नायर के घर की जांच कर रही है |  रेखा नायर के साथ ही उनकी वकील भी घर में मौजूद हैं |  रेका नायर के साथ उनकी बहन और वकील भी मौजूद हैं । 


बता दें कि  रेखा नायर ने ईओडबल्यू पर गंभीर आरोप लगाते हुए घर को सील कर देने और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया था । उन्होंने कहा था परिवार वालों को परेशान किया जा रहा है और मारपीट की जा रही है । उन्होंने कहा कि ‘मेरा कोई बयान अभी दर्ज नहीं हुआ है मैं अपने घर की सील खुलवाने आई हूं EOW क्राइम ब्रांच की तरह कार्रवाई कर रहा है। रेखा नायर के इस बयान के बाद सील किए घर को खोलकर तलाशी की जा रही है ।