नान घोटाला मामले में सस्पेंड डीजी मुकेश गुप्ता की स्टेनो रही रेखा नायर के केरल के कोल्लम स्थित घर में EOW की टीम आय से अधिक संपत्ति के मामले में आज सुबह से ही तलाशी करती रही l दरअसल ईओडब्ल्यू ने रेखा नायर के कोल्लम स्थित निवास को सील कर दिया था। इसके बाद रेखा नायर ने EOW ऑफिस पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया था। जिसके बाद अब टीम केरल के कोल्लम स्थित उनके घर की जांच कर रही है । गौरतलब है कि रेखा नायर ईओडब्ल्यू में हवलदार के पद पर तैनात थीं। इसके बाद उसके पास से बेहिसाब संपत्ति मिल रही है। ईओडब्ल्यू की जांच में रेखा नायर की रायपुर के नरदहा में करीब 35 लाख की जमीन, मारूति सालिटेयर में करीब 65 लाख का बंगला, दो अन्य स्थानों पर जमीन का पता चला है। यहां तक केरल के कोल्लम में रेखा नायर के नाम पर एक विला भी है। इससे पहले EOW की टीम ने रेखा नायर के रायपुर स्थित घर की भी तलाशी ले चुकी है l
बताया जाता है कि कोल्ल्म स्थित रेखा नायर के घर से EOW को पहले कई संदिग्ध दस्तावेज मिल चुके है | EOW में आरोपी रेखा नायर के प्राथिमक बयान दर्ज हो चुके है | लेकिन कई और महत्वपूर्ण मामलों में उससे पूछताछ होना बाकी है